अगर धार्मिक संगठनों ने सीमा लांघी तो होगी कड़ी कार्रवाई: कुमारस्वामी

Friday, Jun 22, 2018 - 04:56 PM (IST)

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा है कि अगर किसी भी धार्मिक संगठन ने समाज में हिंसा को भड़काने और सामाजिक समरसता बिगाडऩे की कोशिश की तो राज्य सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

 यह पूछे जाने पर कि क्या अतिवादी संगठनों-श्रीराम सेना और कुछ मुस्लिम संगठन, जो समाज में समस्या पैदा करने के आरोपी माने जाते हैं, के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी अथवा इन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यहां शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अगर वे किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए अथवा समाज का माहौल बिगाडऩे की कोशिश की तो जरूरत पडऩे पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 इस मौके पर उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि उनकी सरकार ऐसे संगठनों की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रही है भले ही ये हिन्दू या मुस्लिम संगठन हों। पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे दिए गए हैं कि अगर किसी भी संगठन के लोग समाज में ङ्क्षहसा को भड़काने की कोशिश करते हैं तो उनके खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाए। 
 

Anil dev

Advertising