कर्नाटक सरकार जुलाई तक किसानों के ऋण माफ करेगी : मंत्री

Saturday, Dec 15, 2018 - 12:31 AM (IST)

बेलगावी : कर्नाटक के सहकारिता मंत्री बांदेपा काशमपुर ने कहा कि 20 लाख से अधिक किसानों को दो लाख रुपए तक ऋण माफ करने को लेकर तीन माह पूर्व की गई घोषणा को जुलाई 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना पर सरकार 44,000 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। काशमपुर ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मारितिबे गौड़ा (जेडीएस) के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि इस योजना का लाभ सभी 20.38 लाख किसानों को मिलेगा। इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

इस योजना से राजकोष पर 9448.61 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, यह ऋण किसानों ने केवल सहकारी बैंकों से लिए थे जबकि शेष राशि किसानों ने वाणिज्यिक और सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों से लिए थे। सदन में उस समय कोलाहल मच गया जब मंत्री ने पूछा कि इस योजना को लेकर केंद्र सरकार का योगदान क्या है। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने मंत्री के इस टिप्पणी का विरोध किया।

shukdev

Advertising