कर्नाटक सरकार चाहती है अपना अलग झंडा, बनाई 9 सदस्यीय कमेटी

Tuesday, Jul 18, 2017 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्‍लीः कर्नाटक में कांग्रेस सरकार राज्‍य का एक अलग ही झंडा तैयार करने में जुटी हुई है। इसके लिए एक 9 सदस्‍यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो इसके कानूनी पहलुअाें पर भी विचार करेगी और इस संबंध में एक रिपोर्ट सरकार काे सौंपेगी। जानकारी के अनुसार, अगर इस तरह का झंडा तैयार किया जाता है तो जम्‍मू-कश्‍मीर के बाद कर्नाटक देश का ऐसा दूसरा राज्‍य होगा जिसका आधिकारिक रूप से अपना झंडा होगा।

अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले यह कदम उठाया गया है, जबकि 2012 में कर्नाटक का इस संबंध में अलग ही रुख था। तब राज्‍य में भाजपा सरकार थी, जिसने कर्नाटक हाईकोर्ट से कहा था कि वह कन्‍नड़ झंडे को राज्‍य का आधिकारिक झंडा घोषित करने के पक्ष में नहीं है, क्‍योंकि यह देश की एकता और अखंडता के खिलाफ होगा। 

Advertising