कर्नाटक सरकार को मिली बम धमाकों की धमकी, कहा- दोपहर तक उड़ जाएगा पूरा शहर

Tuesday, Mar 05, 2024 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक सरकार को सोमवार को एक बम धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें भेजने वाले ने शनिवार को बेंगलुरु में विस्फोट की चेतावनी दी। ईमेल में कहा गया है कि विस्फोट से शहर दोपहर 2.48 बजे दहल जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, गृह मंत्री और बेंगलुरु पुलिस आयुक्त को निशाना बनाया जाएगा। ईमेल शाहिद खान नाम के शख्स ने भेजा था।

इसके साथ ही धमकी में  कहा गया है कि बसों, ट्रेनों, मंदिरों, होटलों और यहां तक कि अम्बारी उत्सव में भी बम प्लांट कर दिए गए हैं। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद अधिकारी हरकत में आए हैं।

साइबर क्राइम स्टेशन में FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर को एक अलग धमकी मिली है। इससे स्थिति और गंभीर हो गई है। बैंगलोर साइबर क्राइम पुलिस की एक टीम को इस मामले की जांच में लगाया गया है। पूरे कर्नाटक में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Anu Malhotra

Advertising