BJP नेता और पूर्व मंत्री के बेटे ने सगाई के बाद मंगेतर के साथ बनाए शारिरिक संबंध...अब शादी से मुकर गया पूरा परिवार

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कर्नाटक की राजनीति में एक और विवाद ने हलचल मचा दी है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रभु चौहान के बेटे प्रतीक चौहान पर एक युवती ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने बीदर जिले के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने प्रतीक पर सगाई के बाद शारीरिक शोषण और फिर शादी से इनकार करने का आरोप लगाया है।

सगाई के बाद बढ़ी नज़दीकियां, फिर बना शोषण का रास्ता
पीड़िता के मुताबिक, उसकी प्रतीक से सगाई 25 दिसंबर 2023 को हुई थी। सगाई के बाद प्रतीक ने रिश्ते का फायदा उठाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। शिकायत के अनुसार, प्रतीक उसे बेंगलुरु, लातूर (महाराष्ट्र) और शिरडी जैसे शहरों के निजी होटलों में लेकर गया और जबरदस्ती की।

विरोध पर मिली धमकी
जब युवती ने संबंध बनाने से इनकार किया या आपत्ति जताई, तो प्रतीक ने शादी तोड़ने की धमकी दी। युवती ने कहा कि प्रतीक ने मानसिक दबाव बनाकर उसे कई बार मजबूर किया और भावनात्मक शोषण करता रहा।

शादी की बात करने गए तो भगा दिया गया
पीड़िता ने बताया कि 5 जुलाई को दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद जब वह अपने परिवार के साथ शादी की तारीख तय करने के लिए प्रतीक के घर गई, तो पूर्व मंत्री प्रभु चौहान और उनके परिवार ने साफ कह दिया, "हमारी तरफ से यह रिश्ता खत्म है, जो करना है करो।" परिवार के इस रवैये ने युवती को मानसिक रूप से झकझोर दिया।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज
बीदर महिला थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर प्रतीक चौहान पर IPC की धारा 376(एन) (बार-बार बलात्कार), 366 (शादी के लिए अपहरण), 324 (चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News