कर्नाटक बाढ़: 6000 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान

Saturday, Aug 10, 2019 - 03:05 PM (IST)

बेंगलुरू: कर्नाटक में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही मची हुई है। इसी बीच राज्य सरकार ने बाढ़ से अबतक 6000 करोड़ के नुकसान होने का अनुमान लगाया है। बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर हुए कई हादसों में अबतक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि, ’ये 45 वर्षों की सबसे बड़ी आपदा है।’

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस आपदा को देखते हुए उन्होने केंद्र सरकार से राहत के तौर पर 3000 करोड़ रूपए मांगे है। जिससे कई जगहों पर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके इलाकों और गांवों को पुन: निर्माण किया जाएगा और राहत शिविर में रह रहे लोगों की मदद की जाएगी। उन्होने बताया कि एनडीआरएफ और सशस्त्र बलों की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

आपको बता दें कि कर्नाटक में बारिश ने विकराल रूप धारण किया हुआ है और इससे जबरदस्त तबाही मचाई हुई है। अबतक जहां भारी बारिश और बाढ़ से 24 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 1000 से ज्यादा गांव प्रभावित हो चुके हैं।    

prachi upadhyay

Advertising