सत्ता में आए तो 10 दिन में देशभर के किसानों का कर्ज होगा माफ: राहुल गांधी

Friday, May 04, 2018 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्नाटक चुनाव प्रचार के चलते राज्य में ताबड़तोड़ रैलियों का सिलसिला बरकरार है। इसी के चलते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कलगी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बसावना के विचारों का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बसावना की मूर्ति के सामने झूठ बोलते हैं।  राहुल ने वादा किया कि जब केंद्र में हमारी सरकार आएगी तो 10 दिन के अंदर हम पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे। 

बता दें कि लिंगायत समुदाय लंबे समय से इसे हिंदू धर्म से अलग धर्म का दर्जा देने मांग करता रहा है। ये कर्नाटक की अगड़ी जातियों में आते हैं। कर्नाटक में लगभग 18 फीसदी आबादी हैं इनकी, साथ ही सिर्फ कर्नाटक की नहीं बल्कि महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में भी इनकी काफी संख्या है। इसी के चलते बीजेपी ने लिंगायत समुदाय से आने वाले बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस इसे हिंदू धर्म से अलग धर्म का दर्जा देने पर चुनाव लड़ रही है। कर्नाटक में 224 सीटों पर 12 मतदान होना है, जिसकी मतगणना 15 मई को होगी।

Anil dev

Advertising