कांग्रेस और जदएस के नेता बहुत जल्द सरकार गठन का दावा करेंगे: सुरजेवाला

Tuesday, May 15, 2018 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति के बीच कांग्रेस ने आज कहा कि उसके और जदएस के नेता जल्द ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 1998 में तत्कालीन राष्ट्रपति केआर नारायणन द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किए जाने का हवाला दिया और कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस और जदएस के पास गठबंधन सरकार के लिए पूर्ण बहुमत है। उन्होंने ट्वीट  कर कहा , ‘‘ कांग्रेस और जदएस 95 सीटें जीत चुकी हैं और 20 पर आगे चल रही हैं। यह स्पष्ट है कि गठबंधन के लिए दोनों के पास स्पष्ट बहुमत है। दोनों को कुल मतों का 56 फीसदी मत मिले हैं। ’’ 

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘गठबंधन के नेता जल्द ही राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और स्थापित संवैधानिक नियमों के मुताबिक सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति केआर नारायणन ने 12 मार्च, 1998 को अटल बिहारी वाजपेयी को सरकार गठन और गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए आमंत्रित करके एक निष्पक्ष और संवैधानिक परंपरा कायम की थी।’’ कर्नाटक में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई नहीं दे रहा है। अब तक के नतीजों और रुझानों के मुताबिक भाजपा को 104, कांग्रेस को 78 और जदएस-बसपा गठबंधन को 38 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। बहुमत का जादुई आंकड़ा 112 सीटों का है।      

Anil dev

Advertising