राहुल नहीं राहु से डरी भाजपा

Wednesday, May 16, 2018 - 03:02 PM (IST)

वर्तमान में ज्योतिषीय दृष्टिकोण से अधिक मास की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में सरकार का बनना लंबे समय तक स्थाई तिव नहीं देता परंतु वर्तमान ग्रहों की गोचर स्थिति जोड़-तोड़ की राजनिति को संबोधित करती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता द्वारा महामहिम राज्यपाल से 2 बजे तक का समय मांगा गया है। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं। ऐसे में 2 बजे तक का समय मांगना ज्योतिष दृष्टिकोण के लिहाज से उचित रहा है। 


पंजाब केसरी के पंडित श्री कमलनंद लाल जी के अनुसार पंचांग प्रणाली के द्वारा तथा बैंगलोर के रेखांश और अक्षांश के आधार पर राहूकाल दोपहर 12.16 मिनट से लेकर दिन को 1.50 मिनट तक रहेगा। दोपहर को 2.28 मिनट से लेकर शाम को 4.20 मिनट तक का समय आज के मुहूर्त के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ है। दक्षिण ज्योतिष पद्धति के अनुसार अग्निवास दोपहर दो बजकर 28 मिनट पर समाप्त हो रहा है तथा दोपहर 2.28 के पश्चात में शुभ योग और सिद्धि योग भी रहेगा। दोपहर को इस समय के बाद एकम तिथि समाप्त हो जाएगी और द्वितीया तिथि का उदय होगा। शुक्ल पक्ष में द्वितीया तिथि को अमृतकारिणी कहा गया है। ऐसे में बुधवार के दिन चन्द्रमा का उदय होना शुभ और सिद्धि योग इसी ओर इशारा करता है। यह सब राजनितिक उठा-पटक ज्योतिषीय मापदंडों के आधार पर की जा रही है। जो हर प्रकार से वर्तमान समय के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ है। ऐसे में कहा जा सकता है की राहूल नहीं राहुकाल भाजपा की सोच पर भारी पड़ गया।  

Niyati Bhandari

Advertising