कर्नाटक चुनाव: 20 लिंगायत विधायकों पर होंगी सभी की नज़रें

Saturday, May 19, 2018 - 01:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क। कर्नाटक में सीएम की रेस के लिए नाटकीय मोड़ अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है। जहां बीजेपी को अपना बहुमत साबित करने के लिए 111 विधायकों की उपस्थिति विधानसभा में पेश करनी होगी। वहीं सभी की नज़रें कांग्रेस और जेडीएस खेमे के 18 विधायकों पर होगी, जो लिंगायत समुदाय से आते हैं। ऐसे में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि विपक्षी दलों के लिंगायत विधायक, राजनीतिक भविष्य और अपने समुदाय के गुस्से से बचने के लिए क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। इसी दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता का बयान सामने आया जहां उन्होंने कहा कि 'लिंगायत समाज के लोग अपने समुदाय को बांटने की कांग्रेस की कोशिशों से नाराज हैं। कांग्रेस पार्टी के लिंगायत विधायक की इस बात से नाराज़गी है। कि उनकी पार्टी ने जेडीएस के साथ जाने का फैसला लिया है, जो कि लिंगायत विरोधी मानी जाती है।

बीजेपी नेता की माने तो, 'सीएम पद की शपथ लेने के बाद बी एस येदियुरप्पा ने विधायकों से अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की अपील की थी, जिसका लक्ष्य विपक्षी दलों के लिंगायत विधायकों को अपनी तरफ खींचना था। उत्तरी कर्नाटक से आने वाले कई कांग्रेसी विधायक यह मानते हैं कि येदियुरप्पा की हार से केवल लोकसभा चुनावों में लिंगायत वोट बीजेपी के पक्ष में ही जाएंगे।'

 

kamal

Advertising