कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी

punjabkesari.in Friday, Apr 27, 2018 - 05:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 12 मई को होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है। आयोग की ओर से चुनाव की तैयारियों को लेकर आज विस्तृत जानकारी दी गई। 

एक नजर तैयारियों परः 

  • राज्य में 58546 मतदान केंद्र बनाए गएं हैं। 
  • प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक मतदान केंद्र अधिकारी (बीएलओ) को तैनात किया गया है।    
  • मतदान के दौरान आयोग की ओर से सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। -इनमें दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर आवागमन    की सहूलियत के लिए ‘रेंप’ की व्यवस्था की गई है।    
  • राज्य में विधानसभा की 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को मतदान और 15 मई को मतगणना होगी। 
  • इनमें से 173 सीटें सामान्य, 36 अनुसूचित जाति और 15 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।    
  • इस बार 6.10 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 50.68 प्रतिशत पुरुष और 49.31 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। 
  • मतदाता सूचियों में इस बार 15.42 लाख नए मतदाता जुड़े हैं। 
  • आयोग ने मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में हिस्सा लेने के लिए जागरुकता अभियान चलाया है। 
  • साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में 71.45 प्रतिशत मतदान हुआ था जबकि साल 2014 में लोकसभा चुनाव में मतदान का स्तर 67.20 प्रतिशत रहा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News