कर्नाटक चुनाव: PM मोदी ने रैली में सुनाई बाल्टी-टैंकर की कहानी

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 02:06 PM (IST)

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि अब समय आ गया है कि कर्नाटक कांग्रेस को अलविदा कहे। कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को ‘‘डील पार्टी’’ करार दिया। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 2019 में प्रधानमंत्री बनने के बयान पर मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि यह तो वो बाल्टी और  टैंकर वाली बात हो गई। मोदी ने बाल्टी-टैंकर की कहानी सुनाते हुए कहा कि गांव के लोग बड़े भोले-भाले और ईमानदार होते हैं क्योंकि वे जमीन से जुड़े होते हैं और उन्हें मेरी कहानी का तर्क भी समझ आएगा। मोदी कहा कि जिस गांव में पानी की किल्लत होती है और वहां के लोगों को पता चलता है कि मंगलवार को 3 बजे पानी का टैंकर आएगा।

लोग सुबह से ही अपनी बाल्टियां वहां कतारों में रखकर अपने कामकाज के लिए निकल जाते हैं। कतार में लगी बाल्टी को कोई नहीं छूता जो जैसी पड़ी है वैसी ही रहती है। तीन बजे जब टैंकर आता है तो लोग अपनी-अपनी बारी से पानी भरते हैं लेकिन तभी गांव के कोई न कोई  दंबग और सिरफिरा भी जरूर होता है जो सारी बाल्टियों को हटाकर पहले खुद पानी भरकर वहां से चलता बनता है। इस मंगलवार को भी देश की राजनीति में भी कुछ ऐसा ही हुआ। अचानक एक नामदार (राहुल गांधी) ने सभी को पीछे छोड़ते हुए खुद को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया। उसे नहीं फिक्र थी कि पीछे कतार में उसके ही कुछ अपने भी खड़े होंगे लेकिन उनका जो होगा सो होगा लेकिन वो कहा गया अगला प्रधानमंत्री मैं बनूंगा। बता दें कि कर्नाटक चुनाव के परिणाम 15 मई को आंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News