मोदी जब भी घबराते हैं, लोगों पर पर्सनल अटैक करते हैं: राहुल गांधी

Thursday, May 03, 2018 - 01:52 PM (IST)

नई दिल्ली: कर्नाटक में फिर चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज औराद में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब भी मोदी जी घबराते हैं, वह लोगों पर पर्सनल अटैक करते हैं, यही मेरी और उनकी सोच में अंतर है, मैं अपने देश के प्रधानमंत्री पर कभी पर्सनल अटैक नहीं करता। उन्होंने कहा कि मैं एक हिंदुस्तानी के नाते आपसे सवाल पूछना चाहता हूं कि आप कर्नाटक में आते हैं और भ्रष्टाचार पर सवाल उठता है, आपने एक भ्रष्ट व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी पूरे देश में आरएसएस की विचारधारा लागू करना चाहती है। 

पहले भी साधा था भाजपा पर निशाना
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के कैंपेन 'कांग्रेस मुक्त भारत' पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि वह बीजेपी मुक्त भारत नहीं चाहते हैं। राहुल गांधी ने डेक्कन हेराल्ड अखबार को दिये इंटरव्यू में कहा कि 'मैं बीजेपी मुक्त भारत नहीं चाहता हूं। मैं उनसे लड़ूंगा, उन्हें पराजित करूंगा।  राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी के लिए पार्टी छोड़ी है, उनके पास पहले से ही दूसरे विचार हैं। राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार चरम पर है। 
 

Anil dev

Advertising