कर्नाटक के डेप्युटी स्पीकर ने की आत्महत्या, कुछ दिन पहले सदन में हुई थी बदसलूकी

Tuesday, Dec 29, 2020 - 09:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  कर्नाटक के चिकमंगलूर में विधान परिषद के डिप्टी स्पीकर एसएल धर्मेगौड़ा ने आत्महत्या कर ली। रेलवे ट्रैक के पास उनका शव क्षत विक्षत हालत में प्राप्त हुआ। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर ने रेल गाड़ी के नीचे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

शव के पास से  सुसाइड नोट बरामद 
जानकारी के अनुसार जेडीएस नेता का शव देर रात दो बजे रेलवे ट्रैक के पास से बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने  सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है।  सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसकी जानकारी मिल नही पाई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। 


 कांग्रेस नेताओं ने धर्मेगौड़ा की खींच दी थी कुर्सी
बता दें कि कुछ दिन पहले कर्नाटक विधान परिषद में कांग्रेस के नेताओं ने धर्मेगौड़ा के साथ बदसलूकी की थी और उन्हें कुर्सी से खींचकर उठा दिया था। इस घटना पर पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ये  हैरान करने वाली बात है कि डिप्टी चेयरमैन ने सुसाइड कर लिया है। वह एक शानदार इंसान थे, उनकी मौत राज्य के लिए बड़ा नुकसान है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। 

vasudha

Advertising