कर्नाटक संकट: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे दो निर्दलीय विधायक, कहा- फ्लोर टेस्ट के लिए जारी करें निर्देश

Sunday, Jul 21, 2019 - 08:02 PM (IST)

बेंगलुरूः कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायक आर शंकर और एच नागेश ने विधानसभा में तत्काल शक्ति परीक्षण कराने का निर्देश दिए जाने का आग्रह करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया। कल कर्नाटक विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट को पूरा कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट से कर्नाटक सरकार को निर्देश देने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी बंगलुरु के रमाडा होटल में विधायक दल की बैठक की। इस बैठक के बाद कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि सोमवार सुबह एक बार फिर विधायक दल की बैठक होगी।

कर्नाटक में सोमवार को फ्लोर टेस्ट से पहले रविवार को कांग्रेस के विधायकों की बैठक हो रही है। इस बैठक में कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के समन्वयक सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम जी परमेश्वर मौजूद रहेंगे।

बता दें कर्नाटक में संकट से घिरी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। कल राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी विश्वासमत पेश करने जा रहे हैं। शुक्रवार को विधानसभा सरकार के भाग्य का फैसला करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान नहीं कर पाई। अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने सदन को सोमवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दिया।

कुमारस्वामी और कांग्रेस ने भी सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिसमें राज्यपाल पर विधानसभा की कार्यवाही में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया गया था। अदालत ने माना था कि विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। कुमारस्वामी ने अदालत को बताया कि राज्यपाल सदन को उस तरीके से निर्धारित नहीं कर सकते हैं जिस तरह से विश्वास प्रस्ताव पर बहस होती है।

Yaspal

Advertising