कर्नाटक: कांग्रेस-JDS में वित्त मंत्रालय को लेकर खींचतान, कुमारस्वामी खुद चाहते हैं यह विभाग

Tuesday, May 29, 2018 - 11:41 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्नाटक में मंत्रालयों के बंटवारे पर कांग्रेस और जनता दल (एस) के बीच सियासी रस्साकशी का हल सोमवार को भी नहीं निकला। दोनों पार्टियों के बीच मुख्य खींचतान अब वित्त मंत्रालय को लेकर है।

मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी खुद वित्त मंत्रालय का प्रभार अपने पास रखने के लिए जोर लगा रहे हैं, जबकि सत्ता सियासत के इस दाव-पेंच में कांग्रेस वित्त मंत्रालय छोड़ने को राजी नहीं है। कांग्रेस हाईकमान और कुमारस्वामी की सोमवार को दिल्ली में हुई गंभीर मंत्रणा के बाद भी दोनों पार्टियों में उक्त मंत्रालय के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई।

Seema Sharma

Advertising