कर्नाटक सीएम के काफिले के लिए रोकी एम्बुलेंस, मरीज को पैदल ही जाना पड़ा अस्पताल

Wednesday, Nov 22, 2017 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्लीः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के काफिले को गुजराने के लिए एक एम्बुलेंस को रोक दिया गया। एम्बुलेंस एक मरीज को लेकर जा रही थी। मामला कर्नाटक के मंडी जिले के नागामंगलम का है। सिद्धारमैया का काफिला वहां सु गुजरना था जिस वजह से एक साइड से रास्ते को बंद कर दिया गया। ऐसे में एम्बुलेंस को भी बेरिकेट्स के पास रोक दिया गया।

मरीज के साथ एम्बुलेंस में मौजूद लोगों ने वहां खड़े पुलिस अधिकारियों से एम्बुलेंस निकालने की गुजारिस की लेकिन पुलस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऐसा करने से इंकार कर दिया। ऐसे में मरीज वहीं एम्बुलेंस से उतर गई और करीब 100 मीटर पैदल चलकर अस्पताल पहुंची। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी वीआईपी के काफिले के लिए एम्बुलेंस को ऐसा रोका गया है। जून, 2016 में भी सिद्धारमैया के काफिले की वजह से एक एम्बुलेंस को करीब 30 मिनट खड़े रहना पड़ा था।

Advertising