येद्दयुरप्पा की रिहाई पर केजरीवाल ने साधा निशाना

Thursday, Oct 27, 2016 - 10:14 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येद्दयुरप्पा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा बरी किए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जांच एजेंसी जल्द ही भगवा पार्टी के अन्य कैडरों को भी क्लिन चिट दे देंगे। 

केजरीवाल ने कहा बहुत जल्द भाजपा के अन्य कैडरों को क्लिन चिट दे दी जाएगी। दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि येद्दयुरप्पा की प्रतिष्ठा को मिट्टी में मिलाने के लिए षडयंत्र किया गया था। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को फंसाने के लिए दिल्ली में षडयंत्र रचा गया था और राजनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अन्य लोगों के रास्ते को साफ किया जा रहा था। 

इससे पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने येद्दयुरप्पा और 12 अन्य लोगों को 40 करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामले में उनके परिवार के सदस्यों के शामिल होने के मामले में बरी कर दिया।  


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
Advertising