schools closed: सभी आंगनबाड़ियों, स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों को बंद रखने का आदेश, प्रशासन का नोटिस

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2024 - 03:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में लगातार बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। मैसूर जिले में रविवार से जारी झमाझम बारिश के कारण सोमवार को सभी आंगनबाड़ियों, स्कूलों और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिला आयुक्त जी लक्ष्मीकांत रेड्डी ने एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया।

प्रभावित जिलों में बंद रहेगी पढ़ाई
भारी बारिश को देखते हुए न केवल मैसूर बल्कि मांड्या, कोलार, चामराजनगर और चिक्काबल्लापुर जिलों में भी सोमवार को स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है। जलभराव और खराब मौसम के चलते प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विशेष रूप से मांड्या जिले में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात फेंगल के कारण यह मौसमीय अस्थिरता बनी हुई है।

शनिवार को होगी छुट्टी की भरपाई
मांड्या के जिला आयुक्त डॉ. कुमार ने कहा कि बच्चों और छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए छुट्टी का निर्णय लिया गया है। हालांकि, शनिवार को छुट्टी की भरपाई के लिए पूरे दिन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
लगातार बारिश के कारण जलभराव और यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। प्रशासन ने स्थिति से निपटने के लिए आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के साथ-साथ स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने जैसे कदम, जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News