मेंगलुरु हवाई अड्डे पर सक्रिय बम मिला, सभी हवाई अड्डों पर High Alert

Monday, Jan 20, 2020 - 06:40 PM (IST)

मंगलुरुः कर्नाटक के मेंगलुरु अंतररराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को वीआईपी टिकट काउंटर पर लैपटाप बैग में एक सक्रिय बम बरामद होने सनसनी फैल गई और इसके बाद देश के सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अलावा हुब्बाली, मैसुरू, कालबुर्गी और शिवमोगा हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बैग को बम सहित एक सुरक्षित और खुले स्थान पर ले जाया गया और वहां इसके निष्क्रिय करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। इस पूरे क्षेत्र को  CISF ने घेर लिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि CCTV फुटेज में आटोरिक्शा में दो व्यक्ति दिखाई पड़ रहे हैं जिन्होंने यह बैग टिकट काउंटर के समीप रखा दिया और बाद में वे वहां से जाते दिखाई दिए। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

कर्नाटक के गृह मंत्री बसवाराज बोम्मई ने कहा, ‘‘प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार एक जिंदा बम आज मंगलुरु हवाई अड्डे पर मिला। उसे निष्क्रिय करने के लिए कदम उठाये गये हैं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए जांच की जा रही है।'' इससे पूर्व संदिग्ध बैग देखे जाने के बाद हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने क्षेत्र को घेर लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मंगलुरु पुलिस आयुक्त पी एस हर्ष पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते के साथ हवाई अड्डे पर पहुंचे।

Anil dev

Advertising