कर्नाटक: SC में नहीं पहुंचे एडवोकेट रोहतगी, खफा CJI बोले-कहीं दूसरी कहानी ना आ जाए

Thursday, Jul 25, 2019 - 12:07 PM (IST)

नई दिल्लीः कर्नाटक मामले पर सुनवाई करते समय चीफ जस्टिस रंजन गोगोई बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी से खफा हो गए। दरअसल सुनवाई के दौरान रोहतगी कोर्ट में मौजूद नहीं थे। इस पर सीजेआई ने कहा कि पहले रोहतगी को कोर्ट में आने दीजिए, क्योंकि हम उनसे कुछ सवाल पूछना चाहते हैं, कहीं दो दिन बाद फिर से कोई नहीं कहानी सामने न आ जाए।

चीफ जस्टिस गोगोई ने कहा कि सुनवाई चाहे दोपहर को हो या फिर रात को, हम चाहते हैं कि वकील अदालत में जरूर मौजूद हों, लेकिन इस समय रोहतगी यहां मौजूद नहीं हैं। साथ ही कोर्ट ने कर्नाटक के दो निर्दलीय विधायकों को राज्य विधानसभा में तत्काल फ्लोर टेस्ट कराने की मांग वाली उनकी याचिका वापस लेने की मंजूरी दे दी।

Seema Sharma

Advertising