कर्नाटक: डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद विरोध में दो बसें जलाईं, स्कूल-कॉलेज बंद

Wednesday, Sep 04, 2019 - 08:34 AM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक कांग्रेस के बड़े नेता डी.के शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। रामनगर में मंगलवार देर रात दो बसों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं कई बसों पर पथराव किया गया है। प्रदर्शनकारियों ने रामनगर मंडल में करीब 10 बसों पर पथराव किया जिससे बसों के शीशे टूट गए। वहीं तनाव को देखते हुए पुलिस ने बसों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही आज रामनगर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।

 

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्त्ता आज प्रदर्शन कर सकते हैं जिसके एहतिहात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उल्लेखनीय है कि ईडी ने मंगलवार को शिवकुमार को गिरफ्तार किया। प्रदेश कांग्रेस में दूसरे बड़े नेता कहे जाने वाले डी.के. शिवकुमार से धन-शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) द्वारा पूछताछ की जा रही थी। शिवकुमार को हिरासत में लेने के लिए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बुधवार को उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। केंद्रीय एजैंसी ने पिछले साल सितम्बर में नई दिल्ली में कर्नाटक भवन में एक कर्मचारी हनुमंतैया, शिवकुमार और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

Seema Sharma

Advertising