भूकंप के झटकों से हिला कारगिल और लद्दाख, रिक्टर पैमाने पर 5.0 मापी गई तीव्रता

Monday, Dec 27, 2021 - 08:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। कश्मीर-लद्दाख के कुछ हिस्सों में भूकंप होने के चलते धरती कांपी है। वहीं, करगिल में भी झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके शाम को 7 बजकर 2 मिनट और 7 बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए हैं। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। 

अभी तक भूकंप से किसी नुकसान की खबर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.3 थी और इसका केंद्र गिलगित-बाल्तिस्तान के अस्टोर इलाके में 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के झटकों के बाद लोग एहतियात के तौर पर घरों से बाहर निकल आए। घाटी में भूकंप के झटके के दौरान लोगों में काफी डर का माहौल बन गया। 

 

 

rajesh kumar

Advertising