राष्ट्रगान गाने पर बुरी तरह Troll हुईं करीना कपूर खान, यूजर ने कहा- इसको बताओ...
punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 02:39 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचीं जहां राष्ट्रगान गाने पर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। दरअसल, मुंबई में हुए एक इवेंट में करीना कपूर राष्ट्रगान गाते हुए एकगड़बड़ हो गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
मुंबई के इस कार्यक्रम में करीना कपूर लाल रंग के कोर्ट सेट में नजर आईं. इसी इवेंट के दौरान करीना राष्ट्रगान गाते हुए दोनों हाथ बांधे हुए नजर आ रही हैं. शुरुआत में तो करीना सावधान की मुद्रा में ही थीं, लेकिन बीच में वो अपने दोनों हाथ पकड़ लेती हैं इसके बाद वीडियो वायरल होने पर लोगों ने जमकर उन्हें ट्रोल किया।
एक यूजर ने करीना के इस वीडियो पर लिखा है, ‘इसे कोई बताओ कि नेशनल एंथम में सावधान खड़े होते हैं, हाथ पकड़ कर नहीं.’
एक और यूजर ने लिखा, ‘राष्ट्रगान सावधान की स्थिति में गाया जाता है… ये कितना शर्मनाक है कि ऐसे खुद को स्टार कहलाने वाले लोग इतना भी नहीं जानते.’
बता दें कि करीना कपूर खान जल्द ही ओटीटी पर नज़र आएंगी। वेब सीरीज ‘जाने जान’ का ट्रेलर हाल ही में मुंबई में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत नजर आने वाले हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।