बंगाल को लेकर सिब्बल का तंज,   अहंकार, धन बल और विभाजनकारी एजेंडे की हार हुई

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 03:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रचंड जीत की सराहना की। उन्होंने साेमवार को कहा कि अहंकार, धन बल और विभाजनकारी एजेंडे की हार हुई है। 

 

निर्वाचन आयोग की हार हुई: सिब्बल
सिब्बल ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल में अहंकार, ताकत, धन बल, राजनीति के लिए जय श्रीराम के इस्तेमाल, विभाजनकारी एजेंडे और निर्वाचन आयोग की हार हुई है।  उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि इनके सामने वह खड़ी हुईं और जीतीं।

 

तृणमूल कांग्रेस को 210 सीटों पर जीत दर्ज
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस 210 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और तीन पर आगे है, जबकि भाजपा ने 77 सीटें जीती हैं। राज्य में 292 सीटों पर चुनाव हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News