अकाउंट मेरा, पैसा मेरा फिर मैं कतार में क्यूं लगूंः कपिल सिब्बल

Saturday, Nov 12, 2016 - 06:08 PM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने माेदी सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोटों को रातों-रात बंद किए जाने के फैसले को देश के साथ मजाक करार दिया है। उन्होंने कहा कि बिना सोचे समझे यह फैसला हताशा में लिया गया है, जोकि पूरी तरह से गलत है। उनका कहना है कि बैंक में कतार है और आम आदमी लाचार है। इसके लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं। 

जनता परेशान, मोदी जापान
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जापान यात्रा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब आम जनता परेशान है पीएम मोदी जापान गए हुए हैं, जबकि उन्हें यहां पर होना चाहिए था। उन्होंने पीएम से सवाल भी किया कि जब मेरे पास अकाउंट है और पैसे भी मेरे हैं तो फिर मैं लाइन में क्यों लगूं। 

इन जगहाें पर दी गई छूट
बता दें कि पीएम मोदी द्धारा 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने के बाद अाम जनता की सहूलियत के लिए कुछ जगहों जैसे अस्पतालाें, दवाई की दुकानों, रेलवे टिकट काउंटरों पर दो दिनों के लिए इन नोटों के लेन-देन की छूट भी दी गई। टोल नाकों काे 14 नवंबर तक फ्री कर दिया गया। मेट्रो काउंटर पर 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट लिए गए। बावजूद इसके जनता काे पैसाें के लिए परेशानी अा रही है। 

Advertising