AAP कार्यकर्त्ता ने अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर किया हमला, मारे लात-घूंसे

Wednesday, May 10, 2017 - 07:39 PM (IST)

नई दिल्ली: अनशन पर बैठे आप नेता कपिल मिश्रा पर एक अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया। शख्स ने कपिल मिश्रा की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमला करने वाले का नाम अंकित भारद्वाज है जिसे हिरासत में लिया जा चुका है। अंकित खुद को आप का कार्यकत्र्ता बता रहा है। वह हरे रंग की टीशर्ट में आया था। 
 

इस घटना के बाद वहां मौजूद कपिल मिश्रा के समर्थकों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस घटना के बाद कपिल मिश्रा ने कहा कि एक लड़के ने मेरे पर हमला किया। हमारे ऊपर कोई हमला करे तो करने देंगे। हमारे लोग उस पर हमला न करें। अगर ऐसा हुआ तो मैं पानी छोड़ दूंगा।


 

आम आदमी पार्टी में जारी गरमा-गरमी थमने का नाम नहीं ले रही
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी में जारी गरमा-गरमी थमने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी से निकाले जा चुके कपिल मिश्रा आज यानि बुधवार से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा था कि कि यह अनशन नहीं, बल्कि सत्याग्रह है और केजरीवाल जब तक इन यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक नहीं करते, तब वह भूख हड़ताल पर रहेंगे, बस जल ग्रहण करेंगे। 

 

Advertising