6 दिन बाद कपिल मिश्रा ने तोड़ा अनशन

Monday, May 15, 2017 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज 6 दिन लंबी भूख हड़ताल खत्म कर दी है। इस दौरान उन्होंने ‘आप’ से मांग करते हुए कहा कि पार्टी के 5 नेता जल्द से जल्द से अपनी विदेश यात्राओं का विवरण दें। रविवार को पार्टी से बर्खास्त किए गए आप नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कपिल ने कहा कि उन्हें डाक्टरों ने हड़ताल खत्म करने के बाद ही अस्पताल से जाने देने की बात कही, जिससे द्रव पदार्थ लेकर उन्हें भूख हड़ताल खत्म करनी पड़ी।

‘आप’ नेताओं की विदेश यात्रात्रों के ब्योरो के सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर कपिल ने सिविल लाइन स्थित अपने आवास से भूख हड़ताल शुरू की थी। अनशन के बाद मिश्रा ने कहा कि मेरे पास मोहल्ला क्लीनिक से जुड़े हुए कई दस्तावेज आएं  है जिसको लेकर एलजी से मिलूंगा और उसके बाद एसीबी में जाकर मोहल्ला क्लीनिक के घोटालों को लेकर मामला दर्ज कराऊंगा, और केजरीवाल को जेल भिजवा कर ही दम लूंगा। इसके साथ ही उनहोंने सुनीता केजरीवल के आरोपो पर कहा कि मेरे संस्कार ऐसे है कि हम उनके खिलाफ कुछ नहीं बोल सकते।
 

Advertising