राजस्थान: शिवरात्रि के दिन बड़ा हादसा, परिक्रमा कर रहे कांवड़ियों को लगा करंट, 2 की मौत, 32 झुलसकर घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 11:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क : राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार को शिवरात्रि के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया। लक्ष्मणगढ़ के बीचगांवा गांव में कांवड़ की परिक्रमा के दौरान अचानक करंट फैल गया। इस हादसे में 2 कांवड़ियों की मौत हो गई और 32 से ज्यादा लोग झुलसकर घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौटे कांवड़िए और ग्रामीण शिवरात्रि के मौके पर कांवड़ की परिक्रमा कर रहे थे। परिक्रमा के दौरान सभी लोग गांव के सरकारी स्कूल के पास पहुंचे। इसी दौरान कांवड़ियों का रथ 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। तार से छूते ही आसपास करंट फैल गया और वहां मौजूद कांवड़िए व ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए।
घायलों की हालत गंभीर
घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गुस्साए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
हादसे की खबर फैलते ही गांव में गुस्सा फूट पड़ा। कांवड़ियों और स्थानीय लोगों ने लक्ष्मणगढ़-मंडावर मार्ग पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
प्रशासन मौके पर पहुंचा
सूचना मिलते ही तहसीलदार ममता कुमारी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और लोगों को शांत कराने की कोशिश की।
करंट लगने की वजह की जांच
तहसीलदार ममता कुमारी ने बताया कि फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है। यह देखा जा रहा है कि करंट हाईटेंशन लाइन के सीधे संपर्क में आने से फैला या किसी तार के टूटने से। घटना की जांच जारी है। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।