केवल कन्हैयाललाल का ही नहीं तीन और लोगों का था मर्डर का प्लान, NIA जांच में हुए बड़े खुलासे

Wednesday, Jul 06, 2022 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयाललाल मर्डर केस में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की तरफ कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है।  रिपोर्ट के मुातबिक उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की जिस दिन हत्या हुई उस दिन दो और लोगों की हत्या का प्लान था लेकिन पुलिस कि गिरफ्त में आने से दोनों आरोपी नाकामयाब रहे। 

इतना ही नहीं जिस छूरे से आरोपियों ने कन्हैयाललाल की निर्मम तरीके से हत्या की थी वह छूरे  कानपुर से मंगवाए थे और इसके साथ ही 6 छुरे और मंगवाए थे। मोहम्मद रियाज ने दो अन्य लोगों की हत्या करने की जिम्मेदारी चार लोगों को सौंपी गई थी। पुलिस ने इन चार लोगों पर भी शिकंजा कसा है। 

बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या के बाद रियाज और गौस देश छोड़कर भागने वाले थे लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए और पकड़े गए। कन्हैयालाल की हत्या की जांच NIA कर रही रही है।  एनआईए ने एक अन्य आरोपी मोहसिन को भी गिरफ्तार किया है। मोहसिन के घर से हथियार मिलने की बात भी सामने आई है।  
 

Anu Malhotra

Advertising