बंगाल में कन्हैया कुमार पर कीचड़ और स्याही फेंकी

Wednesday, Aug 23, 2017 - 12:24 AM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर आज एक बैठक के दौरान एक युवक ने कथित तौर पर कीचड़ और स्याही फेंकी। कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की युवा एवं छात्र शाखा की ओर से जाधवपुर 8बी बस स्टैंड के पास आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने के लिए यहां आए थे, तभी एक युवक ने उन पर कीचड़ और स्याही फेंक दी।

घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने हालांकि युवक को तुरंत पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी। बाद में वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को भीड़ के चंगुल से निकाला और उसे हिरासत में ले लिया। आयोजकों ने आरोप लगाया कि हमलावर युवक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सदस्य है। गौरतलब है कि सोमवार को मिदनापुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सड़े अंडे फेंके। 

Advertising