कन्हैया को देशद्रोही बताना मोदी सरकार की सबसे बड़ी गलती: उद्धव

Tuesday, Apr 26, 2016 - 02:02 AM (IST)

नासिक: नरेन्द्र मोदी सरकार पर परोक्ष रूप से प्रहार करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार कहा कि युवकों को सही दिशा दिखाने की बजाय इसने रोहित वेमुला, हार्दिक पटेल और कन्हैया कुमार को ‘जन्म दिया’ है। ये युवक पिछले कुछ महीने से सुर्खियों में हैं। 
 
उन्होंने कहा कि भारत में युवकों की संख्या काफी ज्यादा है। उनको उचित दिशा और राह दिखाने की बजाय सरकार उन्हें ‘गुमराह’ कर रही है। उद्धव ने कहा,‘‘कन्हैया देशद्रोही नहीं है। मोदी सरकार का कन्हैया को देशद्रोही बताना सबसे बड़ी गलती है। इन तीनों युवकों से जिस तरह का व्यवहार हुआ है उसको लेकर मोदी सरकार कटघरे में हैं।’’
 
उद्धव ने कहा कि पटेल जब लोकप्रिय हो गए तो उन पर देशद्रोह का आरोप लगा और अब कन्हैंया सरकार से लड़ रहे हैं। उन्होंने पूछा, ‘‘इन युवको को किसने जन्म दिया? ‘‘पृथक विदर्भ की मांग पर शिवसेना नेता ने कहा कि वह महाराष्ट्र के विभाजन की किसी भी कोशिश का कड़ा विरोध करेंगे।
Advertising