कंगना की खुली चुनौती- मुझे लड़ाकू साबित कर दिया तो छोड़ दूंगी ट्विटर

Friday, Sep 18, 2020 - 09:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में चल रही है। वह सोशल मीडिया को ​हथियार की तरह इस्तेमाल कर अपने आलोचकों पर जमकर वार कर रही हैं। अब इस बीच उन्होंने कहा कि वह लड़ाकू नहीं हैं अगर कोई यह साबित कर देता है कि वह तुरंत ही ट्विटर छोड़ देंगी।

कंगना ने वीरवार रात ट्वीट कर लिखा कि मैं भले ही लड़ाकू व्यक्ति लगूं लेकिन यह सच नहीं है, मेरा रिकॉर्ड है कि मैंने कभी लड़ाई शुरू नहीं की, अगर कोई मुझे गलत साबित कर दे तो ट्विटर छोड़ दूंगी। उन्होंने लिखा कि मैं कभी खुद झगड़ा शुरू नहीं करती बस हर लड़ाई खत्म करती हूं। भगवान कृष्ण ने कहा था अगर कोई झगड़ने आए तो उसे न नहीं कहना चाहिए।

बता दें कि BMC ने कंगना के 48 करोड़ की कीमत वाले दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया जिसके बाद से वह शिवसेना के खिलाफ जमकर बोल रही है। इससे पहले भी उन्होंने लिखा था कि मैं एक क्षत्राणी हूं, सर कटा सकती हूं लेकिन सर झुका सकती नहीं। इस पर अनुराग कश्यप ने जवाब दिया था, बस एक तू ही है बहन- इकलौती मणिकर्णिका। तू ना चार पांच को ले के चढ़ जा चीन पे।

vasudha

Advertising