अब भारत में ही बनेंगे कामोव हैलीकॉप्टर, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने दी हरी झंडी

Thursday, Apr 06, 2017 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्ली: सेनाओं के लिए हल्के वर्ग के लाइट यूटिलिटी हैलीकॉप्टर कामोव के भारत में सांझा उत्पादन करने पर रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन ने हरी झंडी दे दी है।

यहां रक्षा सूत्रों ने बताया कि कामोव-226 टी लाइट यूटिलिटी हैलीकॉप्टरों के भारत में उत्पादन के लिए हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लि. के साथ एक सांझा उद्यम की स्थापना होगी, जिसमें 49.5 प्रतिशत पूंजी भागीदारी रूसी कम्पनी रोजोबोरोनएक्सपोर्ट की और 50.5 प्रतिशत भागीदारी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स की होगी।

Advertising