कमला मिल्स अग्निकांड : आग लगने की असली वजह आई सामने

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 08:37 AM (IST)

नेशनल डेस्क:मुंबई के कमला मिल्स में आग लगने की असली वजह सामने आई है। फायर ब्रिगेड की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आग पब में हुक्कों की वजह से लगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पब में नियमों की धज्जियां उड़ाई गई।

वहीं मुंबई पुलिस ने कमला मिल्स परिसर में ‘1 एबव’ पब के मालिकों के ठिकाने के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की शुक्रवार को घोषणा की। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

पब मालिकों कृपेश मनसुखलाल सांघवी, जिगार सांघवी और अभिजीत मंकार गत 29 दिसम्बर को हुई इस घटना के बाद से ही फरार है। पब में लगी आग में 14 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक घायल हो गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीमें इन तीनों का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं और एक लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था।

गौरतलब है कि गुरुवार रात को मुंबई के कमला मिल्स के पब में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में सांघवी बंधुओं, एक अन्य सह-मालिक अभिजीत मनका और अन्य के खिलाफ मामला भी दर्ज कर रखा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News