कमल हासन का बयान- जरूरत पड़ी तो BJP से मिलाऊंगा हाथ

Tuesday, Sep 26, 2017 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली: इन दिनों अभिनेता कमल हासन के राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि वह या तो अपनी पार्टी बनाएंगे या फिर किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन करेंगे। पिछले ही दिनों कमल हासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी जिस दौरान दोनों ने करीब एक घंटे बातचीत की। उस मुलाकात के चार दिन बाद अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह भाजपा के साथ भी हाथ मिलाने को तैयार हैं।

राजनीति में कोई अछूत नहीं 
हासन ने कहा कि राजनीति में कोई अछूत नहीं होता। अगर लोगों की भलाई के लिए जरूरत पड़ी तो मैं भाजपा के साथ भी जा सकता हूं। उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि उनकी विचारधारा भाजपा की विचारधारा से मेल खाती है या नहीं लेकिन अगर लोगों की भलाई के लिए उनकी विचारधारा रास्ते में नहीं आती है तो वह साथ आ सकते हैं। इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह जल्द ही राजनीति में अपनी एंट्री का ऐलान करेंगे। उन्होंने कहा था कि अगर कुछ अच्छा करने के लिए एक्टिंग छोडऩी पड़ेगी तो वह छोड़ देंगे। 

Advertising