इतिहास में सबसे ज्यादा किसान विरोधी मोदी सरकार: कमलनाथ

Thursday, Feb 08, 2018 - 03:37 PM (IST)

छिंदवाड़ा: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने नरेंद्र मोदी सरकार को इतिहास की सबसे बड़ी किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री किसानों के बारे में कुछ नहीं बोले। आज दोपहर अपने तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने संवाददाताओं से यह बात कही। 

 प्रधानमंत्री मोदी के कल लोकसभा में दिए संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों और बेरोजगारों के बारे में कुछ नहीं कहा। वर्तमान परिस्थितियों में हर वर्ग जिन परेशानियों से गुजर रहा है, उस पर कुछ नहीं कहा, प्रधानमंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लाने का आरोप भी कांग्रेस पर मढ़ दिया, उनके अनुसार सब दोष कांग्रेस का ही है।  उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार इतिहास की सबसे बड़ी किसान विरोधी सरकार है और भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व भी किसान विरोधी है। 

Advertising