मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार, 17 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद शपथ

Friday, Dec 14, 2018 - 12:26 PM (IST)

भोपालः मध्यप्रदेश में आज रात कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने की औपचारिक घोषणा की गई। कमलनाथ अब राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। कमलनाथ 17 दिसंबर दोपहर 1:30 बजे भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि वो आज साढ़े दस बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।



रात साढे दस बजे बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में काफी गहमागहमी के बीच हुई बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक ए के एंटोनी ने कमलनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने की जानकारी दी।इससे पहले कल हुई विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को विधायक दल का नेता चुनने के लिए अधिकृत किया गया था।



इस मौके पर वरिष्ठ नेता कमलनाथ के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और अरूण यादव भी मौजूद थे। कमलनाथ ने राज्य का सीएम चुने जाने के बाद अपने सहयोगी ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने समर्थकों का भी धन्यवाद किया।



मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ ने प्रेस-कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सुरक्षित रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं राज्य की जनता को आश्वस्त करता हूं। हम अपने वचन पत्र के सभी वचनों को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री शपथ के सवाल पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा, कल साढ़े दस बजे वह राज्यपाल से सरकार बनाने के लिए मुलाकात करेंगे और विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर राज्य में सरकार बनाने का पत्र सौपेंगे। 
 

 

राज्यपाल ने दी कमलनाथ को सीएम बनने पर बधाई

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक पत्र जारी करते हुए कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी। उन्होंने लिखा है कि, कांग्रेस विधायी दल को विधानसभा में बसपा, सपा और अन्य निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त होने से प्रदेश के सबसे बड़े नेता होने के नाते भारत के संविधान के अनुच्छेद 164 के तहत आपको मुख्यमंत्री नियुक्त करती हूं तथा मंत्रिमंडल का गठन करने के लिए आपको आमंत्रित करती हुं।

 

अखिलेश और मायावती भी शपथ ग्रहण में हो सकते हैं शामिल

प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने बसपा सुप्रीमो मायावती और अखिलेश यादव को फोन कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया है। दोनों बड़े नेता कमलनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं।

 

Yaspal

Advertising