कमलनाथ के वायरल लेटर ने मचाया बवाल, बीजेपी ने आड़े हाथों लिया

Friday, Jun 01, 2018 - 07:42 PM (IST)

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ की राहुल गांधी के नाम चिट्ठी ने विपक्ष को एक मुद्दा बनाने का ज़रिया दे दिया है। कमलनाथ की इस चिट्ठी ने कांग्रेस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। वायरल चिट्ठी में कमलनाथ ने दिवंगत कांग्रेस नेता सुभाष यादव की बरसी पर राहुल गांधी को खरगौन आने का आमंत्रण दिया था।

चिट्ठी में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राहुल को दिवंगत नेता की बरसी पर आमंत्रित करते हुए लिखा कि 'स्व. सुभाष यादव मध्यप्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और यहां के प्रमुख ओबीसी नेता रहे हैं। 26 जून को खरगौन जिले के कसरावत में उनकी बरसी का कार्यक्रम है। मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में ओबीसी वर्ग के लोग रहते हैं। इस कार्यक्रम में भी भारी संख्या में लोगों के शामिल होने का अनुमान है। चुनाव के मद्देनजर ये निमाड़-मालवा क्षेत्र का महत्वपूर्ण कार्यक्रम होगा। जिसमें 61 एसेंबली सीटें शामिल हैं।‘

आपसे निवेदन करता हूं कि 'संविधान बचाओ-देश बचाओ' नाम के इस कार्यक्रम में शामिल हों।

वहीं वायरल चिट्ठी के बाद बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कमलनाथ स्वर्गीय सुभाष यादव जी को केवल वोट बैंक का कारण मानते हैं। यह सरासर स्वर्गीय सुभाष यादव जी का भी अपमान है।


 

 

rehan

Advertising