भाषा के विवाद में कूदे कमल हसन, हिंदी को बताया डायपर पहनने वाला सबसे छोटा बच्चा

Thursday, Oct 03, 2019 - 11:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जाने माने अभिनेता व नेता कमल हासन भी अब भाषा के विवाद में कूद गए हैं। चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हिंदी को भाषाओं में सबसे छोटा बताया है।

चेन्नई के लॉयला कॉलेज में गत मंगलवार को उन्होंने एक बयान देते हुए कहा कि हिंदी एक ऐसे छोटे बच्चे की तरह है, जो अभी भी डायपर पहनता है। हमें इसका ख्याल रखना होगा क्योंकि यह भी हमारा बच्चा है। उन्होंने कहा कि तमिल, संस्कृत और तेलुगु की तुलना में हिंदी सबसे युवा भाषा है। 

गैर हिंदी भाषियों पर हिंदी थोपने के विवाद पर कमल हसन ने कहा कि यह एक अच्छी भाषा है, लेकिन इसे जबरदस्ती थोपा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'अगर आपने हमें खाने के लिए बुलाया है, तो प्लेट में परोसिए। उसे हमारे गले में जबरदस्ती मत ठूंसिए।'

Yaspal

Advertising