जल्लीकट्टू: प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों के पक्ष में कमल हासन, बोले-लाठीचार्ज ठीक नहीं

Monday, Jan 23, 2017 - 04:18 PM (IST)

चेन्नई: जल्लीकट्टू के समर्थकों पर पुलिस की कार्रवाई के बीच प्रख्यात सिने स्टार कमल हासन आज विद्यार्थियों और युवाओं के समर्थन में उतर आए और कहा, ‘‘ विद्यार्थियों के शांतिपूर्ण विरोध पर आक्रामक पुलिसिया कार्रवाई के अच्छे नतीजे नहीं निकलेंगे।’’ उन्होंने प्रदर्शनकारियों से हिंसा पर उतारू नहीं होने का आग्रह किया। हासन ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ यह एक गलती है। विद्यार्थियों के शांतिपूर्ण विरोध पर आक्रामक पुलिस कार्रवाई के अच्छे नतीजे नहीं निकलेंगे।’’

उन्होंने विद्यार्थियों और युवाओं से हिंसा पर उतारू नहीं होने की भी अपील की। हासन ने जोर देकर कहा कि प्रदर्शनकारी हिंसा का रास्ता नहीं अपनाएं। विद्यार्थियों और आम जनता को भी हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए। इस बीच, आरजे अभिनेता बालाजी ने प्रदर्शनकारियों से यह कहते हुए घर जाने का अनुरोध किया कि सरकार खुद अध्यादेश लेकर आई है जोकि पिछले सप्ताह किए गए शांतिपूर्ण विरोध की सफलता है। ‘‘प्रथम सफलता का जश्न मनाने के बजाए आप क्यों हिंसक विरोध पर उतारू हो रहे हैं।’’

Advertising