इन 13 कर्मियों की वजह से हुआ कलिंगा उत्कल रेल हादसा, रेलवे की सेवाएं समाप्त

Wednesday, Aug 30, 2017 - 08:08 PM (IST)

नयी दिल्ली: रेल मंत्रालय ने मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर बड़ी कार्रवाई की है। रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने जानकारी दी कि रेलवे ने माना है कि रेल कर्मियों की गलती से यह हादसा हुआ। ऐसे में रेलवे ने उन दोषी 13 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी हैं। 

19 अगस्त को उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुरी-हरिद्वार कलिंगा उत्कल एक्स्रपेस के 14 डब्बे पटरी से उतर गये थे, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गयी थी और 65 लोग घायल हो गये थे। इस हादसे के संबंध में आरंभिक जांच में भी कर्मचारियों की लापरवाही को ही कारण बताया गया था।

घटना के वक्त रेल ट्रैक की मरम्मत हो रही थी, जिसके संबंध में उचित ढंग से सूचित नहीं किया गया था। आवासीय इलाका होने के बावजूद उस वक्त ट्रेन भी काफी स्पीड में थी।

बात दें, इस हादसे के बाद रेल बोर्ड के तत्कालीन अध्यक्ष एके मित्तल को इस्तीफा देना पड़ा  जबकि रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर इस्तीफे की पेशकश करनी पड़ी थी। हालांकि, प्रधानमंत्री ने उन्हें इंतजार करने को कहा था।

 

Advertising