इस ढाबे में पैरों से गूंथा जाता था आटा, Video Viral होने पर फूड सेफ्टी विभाग ने मारा छापा!

Wednesday, Feb 22, 2017 - 04:13 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के कनॉट प्लेस में काके दा ढाबा एक वीडियो के वायरल होने पर चर्चा में आ गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक होटल कर्मचारी को छत पर पैर से आटा गूथते हुए देखा जा सकता है। हालांकि वीडियो में यह नहीं दिख रहा कि कर्मचारी आटा गूंथ रहा है या कुछ और । ' पंजाब केसरी' वीडियो की सत्यता को प्रमाणित नहीं करती है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोग नाराज़गी के साथ इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद फूड सेफ्टी विभाग ने ढाबे पर छापा मारा है। सेफ्टी विभाग ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद से कार्रवाई कि गई है।

डिप्टी फूड एंड सेफ्टी कमिश्नर ने कहा, 'होटल में पैरों से आटा गूंथने की शिकायत मिली। शिकायत के बाद फूड सेफ्टी विभाग ने छापा मारा और हम जांच कर रहे हैं कि वीडियो में कितनी सत्यता है। हांलाकि इस वीडियो की सच्चाई और इससे जुड़ी और जानकारी अभी सामने नहीं है लेकिन काके द ढाबा जैसी नामचीन होटल का अगर यह हाल है तो बाकी जगहों में क्या होता होगा।

Advertising