कैराना का युवक पानीपत में गिरफ्तार, सेना की खुफिया सूचनाएं भेजता था पाकिस्तान
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 05:23 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पाकिस्तान के कुछ व्यक्तियों को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में मंगलवार को पानीपत जिले में एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया गया। हरियाणा पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि संदिग्ध नौमान इलाही (24) उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला है और जिले में निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता है।
करनाल के साथ ही पानीपत का भी प्रभार संभाल रहे पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने कहा, "...(इलाही) पाकिस्तान में कुछ लोगों के संपर्क में था और उन्हें संवेदनशील जानकारी मुहैया करा रहा था।" जब पुनिया से पूछा गया कि इलाही किसके संपर्क में था, तो उन्होंने कहा, "ये चीजें जांच का हिस्सा हैं। हमने उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और जांच जारी है।"
यह गिरफ्तारी भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है, जिसमें दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष की घटनाएं सामने आई हैं। पानीपत में इस तरह की जासूसी गतिविधियों की यह पहली घटना नहीं है; इससे पहले भी पानीपत में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में जासूसी गतिविधियां लगातार जारी हैं, और सुरक्षा एजेंसियां इन पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।