दिवाली पर किराना दुकान पर बैठे कैलाश विजयवर्गीय, बोले-यही परिवार की आय का मुख्य जरिया

Friday, Oct 20, 2017 - 01:21 PM (IST)

भोपालः भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय दिवाली पर अनोखे अंदाज में दिखे। विजयवर्गीय दिवाली और धनतेरस के मौके पर अपनी पुश्तैनी दुकान की गद्दी संभालते दिखे। विजयवर्गीय की इंदौर के नंदनगर में पुरानी किराना दुकान है। हर साल धनतेरस और दिवाली के दिन इस दुकान में विजयवर्गीय घंटे दो घंटे के लिए खुद बैठते हैं।

विजयवर्गीय ने कहा भले ही वे सियासत में व्यस्त रहें लेकिन इसके बावजूद उनका इस दुकान से लगाव है और किसी भी हाल में दिवाली और धनतेरस पर दुकान पर आने की परंपरा नहीं तोड़ते। इस बार भी धनतेरस और दिवाली पर वे दुकान पर पहुंचे और करीब 2 घंटे तक वहां समय बिताया और पहले की ही तरह सामान की बिक्री की। उन्होंने बताया कि यही दुकान उनके परिवार की आय का मुख्य जरिया रहा है। आज भी उनके परिवार को चलाने के लिए यहां से पर्याप्त कमाई हो जाती है और उन्हें अलग से खर्च नहीं करना पड़ता।

Advertising