दिग्विजय षडयंत्र करने में माहिर: विजयवर्गीय

Monday, May 08, 2017 - 03:24 PM (IST)

इंदौर: भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह अपने राजनैतिक विरोधियों के प्रति षडयंत्र करने में माहिर हैं। स्वच्छता सर्वेक्षण- 2017 में इंदौर को देश में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह के मौके पर विजयवर्गीय से व्यापम घोटाले के मामले को लेकर सवाल जवाब किए गए। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उच्चतम न्यायालय को बताया है कि व्यापम मामले में मूल तथ्यों के साथ छेड़छाड़ कर कूटरचित फर्जी साक्ष्य पेश कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फसाने का षडयंत्र किया गया है। 

सेना दे रही माकूल जवाब 
विजयवर्गीय ने भारतीय सीमा पर चल रहे तनाव से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि देश का शीर्ष नेतृत्व इस तरह के तनाव से निपटने में पूर्णत: सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश की सेना सीमा पर माकूल जवाब दे रही है। हमारा देश मजबूती के साथ जवाब देने में विश्वास करता है। इंदौर को स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में प्रथम स्थान मिलने पर उन्होंने कहा कि उनके महापौर रहते भी इंदौर को क्लीन सिटी, ग्रीन सिटी का अवार्ड मिला था। उस दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसी प्रकार की वित्तीय सहायता भी मुहैया नहीं कराई गई थी। इसके बावजूद नागरिकों के सहयोग से इंदौर में एक लाख पौधे एक दिन में लगाए गए थे। उन्होंने इसका श्रेय सफाईकर्मियों को देते हुए उन्हें सम्मानित भी किया। 

Advertising