नाथू ला मार्ग से फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा: सुषमा स्वराज

Monday, Apr 23, 2018 - 12:32 AM (IST)

नेशनल डेस्कः नाथू ला मार्ग से एक बार फिर कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बतााया गया कि भारत और चीन ने सिक्किम में नाथू ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने पर सहमित जता दी है। लगभग 10 महीने पहले डोकलाम में पैदा हुए गतिरोध के बाद यह यात्रा रोक दी गई थी। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि चीन विदेश मंत्री वांग यी से बातचीत के दौरान यह सहमति बनी है।

मानसरोवर यात्रा पर बनी सहमति
सुषमा ने वांग के साथ संयुक्त वार्ता में कहा, हम इस बात से खुश हैं कि इस साल नाथू ला मार्ग से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू होगी। उन्होंने कहा मुझे विश्वास है कि इस साल चीनी पक्ष पूरे सहयोग से यात्रा भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए सुखद अनुभव अनुभव होगी। 


विदेश मंत्रालय हर साल दो अलग-अलग मार्गों से जून से सितंबर तक यात्रा का आयोजन करता है. यह दो मार्ग लिपुलेख दर्रा (उत्तराखंड) और नाथू ला दर्रा (सिक्किम) हैं

 

Yaspal

Advertising