गाजियाबाद स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, दो हिस्सों में बंटी कैफियत एक्सप्रेस

Tuesday, Feb 18, 2020 - 12:43 AM (IST)

नेशनल डेस्कः गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात को बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से आजमगढ़ जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने से यात्रियों में दहशत की स्थिति पैदा हो गई। चश्मदीदों ने बताया कि ट्रेन उस जगह से अलग हुई, जहां दो एसी डिब्बे जुड़ते हैं। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटते ही स्टेशन पर हंगामा शुरू हो गया। संयोग था कि जहां डिब्बे जुड़ते हैं वहां कोई यात्री खड़ा नहीं था। वरना कोई अनहोनी घट सकती थी।

माना जा रहा है कि चूंकि ट्रेन स्पीड में नहीं थी वरना कोई बड़ा हादसा हो जाता। दिल्ली से आजमगढ़ जाने वाली 12226 कैफियत एक्सप्रेस की कपलिंग गाजियाबाद में टूट गई। इसकी वजह से ट्रेन दो हिस्सों में बंटी गई है। हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

इस घटना को लेकर अभी रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन इसकी वजह से ट्रेन में सवार यात्रियों में हाय-तौबा मच गई।

Yaspal

Advertising