नहीं मिला लोन तो गुस्से में शख्स ने पूरे बैंक में लगा दी आग- आरोपी शख्स गिरफ्तार

Tuesday, Jan 11, 2022 - 03:18 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक शख्स ने लोन न मिलने से नाराज होकर बैंक में ही आग लगा दी। मामला कर्नाटक के हावेरी जिला का है। जानकारी के मुताबिक, आरोपी शख्स ने बैंक से लोन  के लिए कई बार आवेदन किया था लेकिन हर बार उसका आवेदन रद्द कर दिया जाता था जिससे के चलते उसने नाराज होकर  रविवार को  बैंक में ही आग लगा दी, फिलहाल आरोपी पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
 

 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैंक में आग लगाने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी शख्स के खिलाफ कगिनेली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।  उसे भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी (IPC) की धारा 436, 477 और 435 के तहत गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस के मुताबिक, आरोपी को लोन की जरूरत थी और इसके लिए वह कई बार बैंक का चक्कर काटा था. जबकि दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद बैंक ने आरोपी शख्स को बैंक लोन  इश्यू करने से मना कर दिया,  इससे नाराज होकर आरोपी ने  रविवार को बैंक में आग लगा दी। फिलहाल कगिनेली पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अब इस मामले में आरोपी शख्स से पूछताछ कर रही है।

Anu Malhotra

Advertising