मासूम बच्ची की VIRAL तस्वीर पर भावुक हुए मंत्री!

Sunday, Jan 22, 2017 - 01:22 AM (IST)

तेलंगानाः इंटरनेट पर बीते कुछ महीनों से एक मासूम बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है। सर्दियों की इस तस्वीर में दिखाया गया है कि कैसे जबरदस्त ठंड के बावजूद बच्चों को सवेरे तड़के ​ही स्कूल जाना पड़ता है और इस भागमभाग में उनका नाश्ता भी अधूरा रह जाता है। इस तस्वीर को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे और सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्री के.टी. रामाराव ने गुरुवार को री-ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ऐसी तस्वीरें दिल तोड़ती हैं। बच्चों को बचपन देना चाहिए, न कि ऐसा प्रेशर कुकर जैसा माहौल।|

बता दें कि इस तस्वीर में एक मासूम बच्ची स्कूल में प्रार्थना के दौरान पंक्ति में लगी है। वह हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही है, जबकि उसकी जेब में आधा खाया हुआ पराठा रखा है। किसी को भी भावुक कर देने वाली यह तस्वीर देश में शिक्षा के नाम पर मासूमों पर बचपन से ही दबाव की तस्वीर को बखूबी स्पष्ट करती है। के. टीआर रामा राव को इस बच्ची की तस्वीर में एक ट्विटर यूजर ने टैग किया था। उसके ट्वीट के मुताबिक, यह तस्वीर बच्ची के पैरेंट्स ने उससे शेयर की थी। इसमें उनींदी आंखों के साथ सवेरे होने वाली प्रार्थना में खड़ी स्कूली बच्ची की जेब में नाश्ता रखा है। पैरेंट्स के माध्यम से उसने के. टीआर रामा राव से सवाल किया कि क्यों स्कूल टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम साढ़े पांच तक नहीं होनी चाहिए?

Advertising